आजमगढ़- सचिव, लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ तथा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी रंजन कुमार द्वारा पुरूष सर्जिकल वार्ड तथा प्लास्टिक सर्जरी वार्ड का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा पुरूष सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज उमेश शेखपुरा आजमगढ़,मरीज खुशी रौनापार, मरीज प्रमोद वघवारा रौनापार, मरीज सुभाष चन्द्र गुप्ता बड़रावं मऊ से बातचीत किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा खाने का मीनू, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी प्राप्त की गयी। दवायें बाहर से तो नही लिखी जा रही है, की जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि दवायें और खाना अस्पताल से मिल रहा है। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा प्लास्टिक सर्जरी वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें बेड नं0 2 के मरीज सुरेन्द्र चैबे जहानागंज, बेड नं0 15 के मरीज प्रमोद चैहान हाफिजपुर आजमगढ़ से दवाओं और खाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। नोडल अधिकारी द्वारा शौचालय, पीने के पानी की भी जाॅच की गयी। पीने के पानी के स्थान पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया गया। नोडल अधिकारी द्वारा उपकरण तथा डायग्नोसिस सेण्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। निरीक्षण में पाया गया कि सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, डायलसिस सेण्टर, ट्रामा सेण्टर सक्रिय थे। नोडल अधिकारी ने सीएमओ तथा एसआईसी को निर्देश दिये कि मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए। दवाओं व भोजन को समय से मरीजों को उपलब्ध करायें। इसी के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक रखें। इस अवसर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसआईसी डाॅ0 एसकेजी सिंह, एसडीएम सदर प्रशान्त कुमार नायक सहित अस्पताल के डाक्टर्स तथा स्टाफ उपस्थित रहे। इसी के साथ ही सचिव,नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल नगर पालिका परिषद आजमगढ़ का भी निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नोडल अधिकारी द्वारा गौशाला में भूसे की उपलब्धता, चरही, साफ-सफाई तथा पशुओं के ईलाज के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी।
रिपोर्टर:- राकेश वर्मा आजमगढ़