हमीरपुर – आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ में आगामी त्यौहारों दीपावली गोवर्धन पूजा भाई दूज के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हमीरपुर को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सचल दल ने आज सुमेरपुर कस्बा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बोलेरो वाहनों को रोककर चेकिंग की जिसमें कुल 15 कुंतल नकली खोवा पाया गया यह खोया बांदा जनपद के ग्राम गलौली थाना पैलानी में संचालित अवैध भट्टी में पाउडर व रिफाइंड से तैयार किया गया था यह खोवा कानपुर ले जाया जा रहा था सहायक आयुक्त खाद्य राम अवतार सिंह यादव ने बताया कि उक्त खोए के 4 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए गए हैं बाकी बरामद माल बिनश्वर प्रकृति का होने के कारण अवशेष संपूर्ण खोए को बेतवा नदी के पुल से नदी में फेंक वाकर नष्ट करा दिया गया है सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसूरत यादव भी मौजूद रहे।