बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे डीएम रविंद्र कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश दिए कि जिन ब्लॉकों में संस्थागत प्रसव की संख्या कम है वहां आशाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का भुगतान कम होने पर उन्होंने सीएमओ को जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए गए कि आशा और एएनएम जो अपना कार्य नहीं कर रही है उन्हें नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों मे ई-संजीवनी मे उपचार लेने वाले मरीजों का नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए ताकि संबंधित को फोन कर यह पता कराया जा सके कि इलाज की गुणवत्ता क्या है। जिन आशाओं का भुगतान अब तक नही हो पाया है उनका भुगतान जल्द कराया जाए। जिन अस्पतालों में आभा आईडी 30 प्रतिशत से कम बनी है। उन अस्पतालों में गति लाई जाए। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए गए कि मलेरिया और डेंगू से बचाव संबंधी वीडियो सभी स्मार्ट क्लासों में चलाई जाए। यमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग, कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, आरबीएसके, दस्तक, संचारी रोग नियंत्रण समेत आदि की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव