बरेली – बरेली कॉलेज बरेली के पत्रकारिता विभाग के व्याख्यान कक्ष में हुए सम्मान समारोह कार्यक्रम में कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में बरेली कॉलेज बरेली के विधि के छात्र शारीक शबाव जैदी , जिन्होंने जिन्होंने संसद भवन में संबोधन किया था को सम्मानित किया गया, श्री जैदी को सम्मानित करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा यह बरेली कॉलेज ही नहीं बलिक बरेली के लिए गर्व की बात है इस देश की संसद में बरेली कॉलेज के छात्र ने संबोधन किया है यह होनहार है मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं आगे बढ़े और बरेली का नाम रोशन करें, हरीश चंद्र मौर्या ने कहा यह बहुत ही खुशी के पल है हमारा यह सम्मान इनके लिए दिल से समर्पित है कर्मचारियों ने फूल मालाओं से जैदी का सम्मान किया, कर्मचारियों ने विवेकानंद जी का चित्र भी उन्हें भेंट किया , इस अवसर पर राजकुमार , गंगा प्रसाद राजाराम सूर्य प्रकाश शर्मा विशाल लालू राम कुलदीप शिवचरण , सुनील कुमार, वंश गोपाल शर्मा, विजय कुमार, दीपक, श्री राम , वीरेंद्र पथिक, सतीश कुमार , अशोक गंगवार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।।
– बरेली से तकी रज़ा