बरेली। जनपद के स्वास्थ्य विभाग मे संविदाकर्मियों के तबादले पर आखिरकार अधिकारी को बैकफुट पर आना ही पड़ गया। चार दिन पहले ही जिलाधिकारी का निर्देश बताकर 12 संविदाकर्मियों का ब्लॉक बदला गया था तभी से चर्चा शुरू हो गई थी। इसके विरोध में संविदा कर्मचारी लामबंद हो गए। आखिर मे सीएमओ ने अपने ही आदेश को रद्द कर दिया और सभी संविदा कर्मचारियों का तबादला आदेश निरस्त कर दिया है। बीते दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने 12 संविदा कर्मचारियों के तबादले का आदेश जारी किया था। उसमे 6 ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर, 4 ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और दो ब्लॉक अकाउंट मैनेजर शामिल थे। सभी 12 संविदा कर्मचारियों को उनके पुराने ब्लॉक से हटाकर दूसरे ब्लॉक पर तैनात किया गया था। साथ ही निर्देश दिया गया था कि यह तबादला जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया है और सभी को तत्काल नई जगह ज्वाइन करने को कहा गया था। अभी संविदा कर्मचारियों ने नवीन तैनाती स्थल पर ज्वॉइन भी नही किया था कि इसी बीच सीएमओ ने अपना ही आदेश रद्द कर दिया। सभी 12 संविदा कर्मचारियों का तबादला कैंसिल करते हुए उनको पुरानी जगह पर ही बहाल कर दिया है। पहले संविदा कर्मचारियों का तबादला करने और फिर उनका ट्रांसफर आदेश निरस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कई तरह की चर्चाएं है।।
बरेली से कपिल यादव