बरेली। उत्तर प्रदेश निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकाररियों ने कर्मचारियों का शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि पूर्व में हुए समझौते के तहत अभी तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटरों का दो-तीन माह से वेतन नहीं मिला है। आरोप है कि कंपनी की ओर से वेतन निकालने के नाम पर 15-15 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। इससे परेशान कंप्यूटर आपरेटरों ने मुख्य अभियंता और एक्सईएन तृतीय को ज्ञापन दिया है। मध्यांचल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार कठेरिया और जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि यदि कर्मियों को वेतन नहीं मिला तो वे भूख हड़ताल कर सकते हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द वेतन मिल जाएगा। वहीं, कंप्यूटर आपरेटरों ने वेतन दिलाने के साथ सर्विस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव