आंवला, मीरगंज, बरेली। जनपद की आंवला तहसील सभागार मे सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एसडीएम आंवला विदुषी सिंह और तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने फरियादियों की शिकायते सुनी। अधिकारियों ने दर्ज 70 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया। दिवस मे डीएम बरेली के आने की सूचना पर फरियादियों की संख्या अधिक रही। डीएम दिवस में नही पहुंच सके। दिवस में राजस्व विभाग की 27, पुलिस की 23, विकास संबंधी 7, और अन्य विभागों की 13 शिकायतें शामिल रही। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। नवाबगंज में शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान कुल 47 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एडीएम ने शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर गांव सुतय्या कला निवासी आजम अली ने बताया कि खेल मैदान के सौंदर्याकरण के लिए नही होने से मैदान में लगे उपकरण बेकार पड़े है। इससे बच्चे चोटिल हो रहे है। समाधान दिवस पर एसडीएम उदित पवार, तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वही मीरगंज मे मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता मे तहसील सभागार मे हुआ। इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, आदि मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें मौके पर एक का निस्तारण किया गया।।
बरेली से कपिल यादव