संन्यासी ही सबसे अच्छा शासक होता: डॉ अवधेश सिंह

सेवापुरी/वाराणसी- कपसेठी क्षेत्र के दादुपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रधानमंत्री पत्रक वितरण कार्यक्रम दादुपुर बुथ अध्यक्ष शिव चरन पाल के यहां रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पिन्डरा विधायक डॉ अवधेश सिंह रहे जिन्होंने बताया कि संन्यासी ही सबसे अच्छा शासक होता जिसका उदाहरण माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी का दिया जिसमें जन धन योजना का दूरदर्शी असर आज के महामारी समय में दिखाया है कार्य क्रम में सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डॉ जे पी दूबे ने की, कार्य क्रम में भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही सैकड़ों महिलाओं भी उपस्थित थीं कार्य क्रम का संचालन हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र ने की कार्य क्रम में पवन सिंह ,हौशिला पांडेय, अरविन्द मिश्र, संजय राजभर शिवरतन गिरी , डॉ प्रेम प्रकाश पटेल जगदीश दूबे सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

– आशीष कुमार मिश्र एडवोकेट हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *