बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज न देने पर जान से मारने का आरोप लगाकर हंगामा किया। उसके शरीर व गले पर चोट के निशान भी है। सूचना पर एसडीएम सीओ व थाना क्षेत्र की पुलिस मय फोर्स के गांव पहुंच गई। मायके वालों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने तहरीर आने पर कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा है। मामला थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा में विवाहिता महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। थाना मिलक क्षेत्र के गांव रौरेकला निवासी ने अपनी बेटी की शादी 2015 में पश्चिमी क्षेत्र के गांव कुरतरा के संजीव कुमार गंगवार पुत्र स्वर्गीय मुन्ना लाल के साथ हुई थी। सुषमा के 3 वर्ष का बेटा भी है। ससुरालियों के अनुसार सुषमा बाथरूम मे नहाने गई थी। जब बह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो बाथरूम का दरवाजा खटखटाया। आवाज नहीं आने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ने पर देखा कि बेहोश पड़ी है। बेहोशी की हालत मे ससुराली उसे एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुरालियो ने बताया कि गैस बाला गीजर लीक होने से दम घुटने मौत हुई है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने महिला का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर मायके वालों ने हंगामा कर हत्या का आरोप लगाया है मृतका के भाई ने बताया कि जीजा संजीव ने रविवार की सुबह 7:30 बजे फोन पर कहा कि सुषमा की नहाते समय गीजर की गैस दिमाग में चली गई है जिससे वह बेहोश हो गई है। उपचार के लिए राजश्री हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। जब हम रिश्तेदारों के साथ गांव कुरतरा पहुंचे तो बहन सुषमा मृत पाई गई। उसके शरीर व गले पर चोटों के निशान भी है। ऐसा लग रहा है उसकी हत्या की गई है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि कुरतरा गांव में एक महिला की गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हुई है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव