आगरा – आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के पुलिस चौकी बिसहैरी भांड़ के अंतर्गत गांव कछपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी तभी इलाज के नवविवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक शिवानी प्रकाश नगर थाना एत्माद्दौला की शादी 6 माह पूर्व तरुण कुमार कुशवाह निवासी कछपुरा डौकी के साथ करीब 6 माह पूर्व हुई थी। जिसके चलते घर में गृह क्लेश होने लगा तभी नवविवाहिता ने ग्रह कलेश के चलते 27सितंबर को फांसी के फंदे पर झूल गई। तभी ग्रामीणों की सहायता से फांसी नवविवाहिता को फंदे से उतारकर शांति मांगलिक हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जा उसका 7 दिन से इलाज चल रहा था। विगत सोमवार की रात्रि मे इलाज के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया तभी परिवारी जनों ने डायल 112 पर सूचना दे दी ।मौके पर पहुंची थाना डौकी पुलिस ने महिला के पति तरुण कुशवाहा को पकड़कर थाने ले आई और मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।और पुलिस जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
– योगेश पाठक आगरा