शाहजहांपुर- मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को विवाहिता का शव कमरे में लगे कुंडे से फंदे पर लटका मिला है। मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी सपना (19 ) की शादी करीब एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव बहरिया निवासी अनुज के साथ हुई थी। शनिवार को सपना का शव घर के अंदर कमरे के लगे कुंडे में फंदे से लटका देख परीजनो के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला के पिता कृष्णपाल ने बताया की उन्होंने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था। लेकिन दामाद अनुज व अन्य सुसरलीजन एक लाख नगद व मोटरसाइकिल आदि सामान की मांग करते हुए उनकी बेटी का शारीरिक व मानसिक शोषण करने लगे। कृष्णपाल का आरोप है कि मांग की पूरी न होने पर दामाद अनुज, उसकी मां सावित्री व ननद रुचि ने मिलकर उनकी बेटी सुमन की हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।
प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया की कृष्णपाल की तहरीर पर अनुज उसकी मां व बहन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंकित कुमार शर्मा