बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती की रात में आग से झुलसी किशोरी की मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।सीओ रामानंद राय और फील्ड यूनिट की टीम ने गांव जाकर जांच पड़ताल की।
हाइवे के ओवरब्रिज के पास एक गांव में बुधबार की रात सभी परिवार के सभी लोग सोये हुए थे। पुलिस के मुताविक करीब 12 बजे कमरे से आग की लपटें निकली साथ ही किशोरी चीख रही थी।परिजन उठकर कमरे जाकर देखा तो किशोरी के शरीर से निकल रही थी। जैसे तैसे आग को बुझाया।गंभीर झुलसने की हालत में उसे जिला अस्पताल ले गए जहां एक घंटे इलाज के बाद किशोरी की मौत हो गयी।परिजन किसी तरह से जिला अस्पताल के कर्मियों को मैनेज करने के बाद लाश घर ले आये। और दाफीने की तैयारी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो परिजनों ने जलती करोसीन की डिब्बी उसके ऊपर गिरने के कारण जलने से मौत बताई। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।इसके बाद सीओ और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की तो तमाम सवाल ऐसे सामने आए जिनका परिजनों के पास जबाब नही था।फिलहाल पुलिस ने किसी के द्वारा शिकायत नही करने के कारण कारवाही नही की है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट