संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गेहूँ के खेत में आग,गेहूं के साथ साथ मकान भी जलकर खाक

राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत लुसा गांव में आज दोपहर में रामभजन सिंह पुत्र स्व जगरनाथ सिंह के खेत मे सन्दिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई ।जिसमें दस बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई तथा खेत पर बना हुआ मकान उसमे रखा हुआ सामान सब जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान के अनुसार लाखों की क्षति हुई है लोगों की सूचना पर दमकल पहुंची लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया।

दूसरी घटना
विकास खंड पटेहरा कला के अमोई पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक दोपहर के 2:00 बजे छोटेलाल सिंह ,शिशुपाल व जानकीनाथ के खलिहान से अचानक आग लगने की वजह से धुआं उठने लगा तब तक मौके पर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए और बाल्टी डिब्बा लेकर पानी डाल कर आग बुझाने के लिए कड़ी मसक्कत करने लगे इस बीच गांव के प्रधान सुमन सिंह के प्रतिनिधि अक्षय कुमार सिंह उर्फ कप्तान सिंह मौके पर थे मवजूद और प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा मौके पर टैंकर से पानी भी मंगाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया कोई हताहत की खबर नही है लेकिन पशुओ के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गयी है

बृजेन्द्र दुबे मड़ियांन मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *