पिंडरा/वाराणसी-फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी निवासी छांगुर माली 55 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे ही मौत हो गई। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा रही।
बताया जाता है कि पेशे से माली छांगुर बीती रात बाजार से कुछ लोगों से मिलने व खाने पीने के बाद घर पहुचा और कमरे में सो गया।जब भोर में पिता को बेहोशी की हालत में पुत्र अवधेस देखा और परिजनों को सूचित किया।जब लोग उसे उठाने की कोशिश की लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी।पुत्र ने पिता के साथ मारपीट होने व उसके सीने व हाथ पैर में चोट लगने से मौत होने का आरोप लगाया। वही मौत होने सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।
पुलिस ने इत्तेफाकिया घटना के तहत मुकदमा दर्ज किया। वही पुलिस के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था। एसओ सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद देखा जाएगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी