आजमगढ़ – थाना क्षेत्र के बरहल गांव में एक 45 वर्षीय युवक ने मंगलवार की देर रात को संदिग्ध परिस्तिथियों में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बरहल गांव निवासी मृत राजेश पटवा पुत्र बाकेलाल मंगलवार की देर शाम को परिजन के साथ भोजन के करने के बाद टीवी देख रहा था कि परिजन व पत्नी बच्चे छत पर सोने के लिए चले गये । देर रात को पत्नी ने कमरे का दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो कोई जवाब नही मिला। पत्नी ने अन्य परिजन व पड़ोसियों को बुलाया तो परिजन ने किसी तरह से दरवाजा तोड़ा और देखा कि राजेश ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल मे जुट गई। वही परिजन ने बताया कि बैेंक का कर्ज था उसी से परेशान होकर राजेश ने यह कदम उठाया है। बीते 20 दिनों पूर्व राजेश ने अपनी बड़ी पुत्री की शादी किया था। मृत के दो पुत्र एक पुत्री है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़