संत पॉल्स हाईस्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस क्यूज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिहार- वैशाली जिले के पातेपूर थाना स्थित संत पॉल्स हाईस्कूल स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन प्राचार्य शिशिर समीर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कम्पटीशन में विघालय के चारों हाउस के एक सौ बीस बच्चों ने भाग लिया। ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस,आर. एन. टैंगौर हाउस,रानी लक्ष्मी बाई हाउस तथा स्वामी विवेकानंद हाउस के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को कुल चार भागों में बाँटा गया था।प्रथम भाग में समान्य ज्ञान द्वित्तीय राउंड में समसामयिकी तृतीय राउंड में बूझो तो जानो तथा चौथे राउंड में खेल प्रतियोगिता जैसे स्लो साइकिलिंग रेस,बाँल इन ए वास्केट,बाँल इन ए स्पून जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता में डाक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के बच्चों ने 368 अंक लाकर प्रथम स्थान,रवीन्द्र नाथ टैगोर हाउस के बच्चों ने 352 अंक लाकर द्वित्तीय,रानी लक्ष्मी बाई हाउस के बच्चों ने 342 अंक लाकर तृतीय तथा स्वामी विवेकानंद हाउस के बच्चों ने 330 अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। डाक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस के आशीष ने सर्वाधिक 30 प्रश्नों के जवाब देकर मैन ऑफ द क्विज का पुरस्कार प्राप्त किया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शिशिर समीर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा को निखर कर सामने आने में मदद मिलती है। प्रतियोगिता के समापन पर नीतेश कुमार चौधरी,निदेशक पंकज कुमार शुक्ला,उप प्राचार्य विपिन कुमार तथा शिशिर समीर ने विजेता ए. पी. जे. अब्दुल कलाम हाउस के हाउस कैप्टन आशीष को विजेता ट्राकी प्रदान किया।
– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *