वाराणसी। एक कार्यक्रम में भाग लेने आये आप पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह आज बनारस विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में बनने वाले गंगा पाथवे के अन्तर्गत आने वाली गलियों का निरिक्षण किया तथा पाथवे का विरोध करने वाली संस्था धरोहर बचाओ समिति के प्रतिनिधियों संग बैठक भी की । संजय सिंह सरस्वती फॉटक पर मंदिर प्रशासन द्वारा तोड़े गये भारत माता मंदिर व काशी के छप्पन विनायक में एक सुमुख विनायक सहित अन्य मंदिरों के अवशेषों को देखा।
ललिता घाट के गोयनका लाईब्रेरी के हाल में क्षेत्रीय लोगों से बातचीत किया और आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी काशी के धरोहरों से छेड़छाड़ नही होने देगी इसके लिये सोमवार से शुरू हो रहे राज्यसभा और लोकसभा के सत्र में इस पुरे मामले पर सरकार से सवाल करेगी। संजय सिंह ने कहा इसके लिये आप पार्टी सभी दलो के साथ मिलकर आन्दोलन करेगा। बैठक में संजय सिंह के साथ सपा के नेता व पुर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल कांग्रेस नेता व पुर्व सांसद राजेश मिश्र सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
रिपोर्ट महेश कुमार राय वाराणसी सिटी