बरेली- विष्णु इन्टर कॉलेज में संचारी रोग से निपटने के लिए छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया। इसमें 6, 7, 8 ,9 व 11 के छात्र उपस्थित रहे। विज्ञान शिक्षिका श्रीमती अनुपमा वर्मा ने संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कोविड-19 जैसी बीमारियां दिमागी बुखार एवं संचारी रोग के बारे में छात्रों को सचेत होने को कहा। शिक्षक मनोज कुमार ने कहा छात्र ढका हुआ खाना ही ग्रहण करें और फुल बाजू की शर्ट पहन कर रहे हैं बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह ले। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार शर्मा डॉ हरी मोहन भारद्वाज अजीत कुमार शर्मा आरपी मिश्रा श्रीमती चंद्रप्रभा आर्य रमन गंगवार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी माध्यमिक विद्यालय में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी सभी का आभार व्यक्त किया।
– बरेली से पी के शर्मा