बठिंडा /पंजाब- आज संगत परैस वेलफेयर क्लब की विशेष मीटिंग संगत मंडी में प्रधान अजीत सिंह की प्रधानगी में हुई जिसमें सभी पत्रकार और मेंबर शामिल हुए जिसमें सर्वसम्मति से मता पास किया गया कि क्लब द्वारा पंजाब में जो नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है क्लब की तरफ से भी यह मुहिम को तेजी से सारे पंजाब में चलाया जाएगा और पौधे लगाए जाएंगे इस मौके पर क्लब में श्री अश्वनी कुमार को जवाईट सकतर समीर को सलाहकार बनाया गया इस मौके पर चेयरमैन श्री राजकुमार ने कहा कि क्लब द्वारा जो बठिंडा के दो पत्रकारों पर पुलिस द्वारा FIR की गई है उसकी सखत शबदो मे निखेदी करते हैं और जिला प्रशासन पंजाब सरकार से मांग करते हैं कि जो FIR की है पत्रकारों के खिलाफ की गई उनहे इंसाफ दिलाया जाए आगे से भी अगर किसी भी पत्रकार पर झूठा केस होता है तो कलब द्वारा संघर्ष किया जाएगा।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
संगतप्रेस वेलफेयर क्लब नशे के खिलाफ चलाएगा मुहिम : अजीत सिंह
