संक्रमित भोजन के सेवन से कस्तूरबा गांधी विधालय की एक छात्रा की मौत: दर्जनों छात्रायें बीमार

मीरजापुर -जमालपुर के बहुआर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 13 छात्राओ की तबियत संक्रमित भोजन खाने से बिगड़ गयी। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर पर चल रहा है । बीमार छात्राओं में सुनैना देवी (14), बबिता (14), आंचल (12), अंतिमा (13), शीला (12), खुशबू (12), निशा (12), संगम(12), शिवानी (12), रविना(12) एवं रागिनी (13) है।
जिसमें एक छात्रा को डॉक्टर द्वारा अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया दम तोड़ने वाली छात्रा का नाम नैना देवी है।लड़कियों को बीमार होने की जानकारी मिलते ही परिजन जमालपुर अस्पताल पहुँच गए और विद्यालय प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग करने लगे।अभिभावकों ने जमालपुर अस्पताल के गेट में ताला जड़ दिया था मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे और तोड़फोड़ करने लगे।मौके पर नजदीकी तीनों थाना की लगा दी गयी है।मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल पहुंच गए है और बीमार छात्राओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *