बरेली। सुभाषनगर के जिला अस्पताल में भर्ती संक्रमित परिवार के चार सदस्यों ने शुक्रवार को सुबह आइसोलेशन वार्ड में जमकर हंगामा किया। युवती की तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं करने पर नाराजगी जताई। जिस पर डॉक्टर समेत स्टाफ मौके पर पहुंचा। परिवार वालों को समझाकर किसी तरह से शांत कराया। डॉक्टरों ने उन्हें आश्वासन दिया कि युवती को जल्द ही जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। दोपहर में संक्रमित परिवार की तीसरी सदस्य यानी युवक की बहन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। अब परिवार के तीन अन्य सदस्यों की तीसरी निगेटिव रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें भी डिस्चार्ज करने की तैयारी है। गुरुवार को परिवार के चारों सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। परिवार की युवती की गुरुवार को तीसरी रिपोर्ट का इंतजार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रहा। युवती की पहले दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थीं। तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसको डिस्चार्ज करने का फैसला विभाग द्वारा लिया गया था। मां, पिता और भाई की तीसरी बार जांच के लिए गए सैंपल में कुछ गड़बड़ी होने की वजह गुरुवार को दोबारा सैंपल लिए गए थे। इन्हें फिर जांच के लिए भेजा गया है। उनकी भी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज करने पर विचार होगा। संक्रमित युवक और उसकी पत्नी पहले ही घर जा चुके हैं।।
– बरेली से कपिल यादव