संक्रमण जनित बीमारियों से बचाव के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवा वितरण कैंप का किया आयोजन

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा गंगा के जलस्तर में गिरावट के बाद स्थानीय नियामताबाद विकासखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गंदगी और जगह-जगह जलजमाव होने से संक्रमण जनित बीमारियों का खतरा बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। जिसे देखते हुए आज वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल व लायंस क्लब इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरी इलाके में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के करीब 475 से अधिक ग्रामीणों ने निशुल्क जांच कराकर दवा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना था। इस कार्यक्रम में मैक्सवेल हॉस्पिटल के डायरेक्टर व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉक्टर के0एन0 पांडेय के अलावा चैतन्य पांड्या, दीपक अग्रवाल, मुकेश पाठक, अपर्णा राय,एसएन पांडे, डॉओपी सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ अनीता अनीता चौधरी प्रधान महेंद्र यादव, प्रधान अनिल सिंह, प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी,डॉक्टर संतोष सिंह, पवन सिंह, रितेश खरवार, राहुल राज, डॉ सुजीत सिंह उपस्थित रहे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *