संकट के समय सेवा के लिए आगे आये व्यापारी: बांटे खाने के पैकेट व फल

बरेली। जहां एक ओर कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। वहीं लॉकडाउन के कारण जरुरतमंदों की भूख मिटाने को ब्यापारी व सामाजिक संगठनों ने भी कमर कस ली है। जिसके चलते खाने के पैकेट बनाकर गरीबों व हाइवे पर ट्रक ड्राइवर व दूरदराज से पैदल आने वाले राहगीरों को बांटा जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से रोजमर्रा की मजदूरी करने बाले का परिवार व हाइवे पर चलने वाले ट्रक ड्राइवर और दूरदराज से अपने घर पैदल जाने वाले राहगीरों के सामने भुखमरी की नौबत आने लगी। तभी कस्बे के राजकपूर गुप्ता, ललित कुमार और अन्य व्यापारियों ने हाईवे पर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बांटे। इसके अलावा बरेली-दिल्ली हाईवे पर लॉक डाउन के चलते दिल्ली, नोएडा और रुद्रपुर आदि जगहों से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले सैकड़ों लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों और परिवारों के साथ कोई वाहन न मिलने पर पैदल व रिक्शा से ही भूखे प्यासे चलते हुए अपने अपने घरों को जा रहे हैं। उन्हीं राहगीरों को सीबीगंज के मिठाई व्यापारी आकाश गुप्ता, संजीव करीर और फरीदपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने उन्हें नाश्ता, फल, मिठाई, कोल्डड्रिंक आदि वितरित किए। उनमें से कुछ ने बताया कि वे एक दिन पहले ही नोएडा से चले हैं और बदायूं के बिनावर जाना है और कुछ ने बताया कि उनको प्रतापगढ़ की तहसील लालगंज जाना है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *