श्रृंगवेरपुर धाम में महापौर ने किया मां गंगा जी का संध्या कालीन पूजन व आरती

श्रृंगवेरपुर। तीर्थ स्थली निषादराज की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम में श्रावण एवं पुरुषोत्तम मास के अंतर्गत रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम द्वारा आयोजित प्रत्येक रविवार की विशेष गंगा आरती के अंतर्गत तृतीय रविवार को जनपद प्रयागराज नगर निगम के महापौर गणेश केसरवानी ने पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रों के बीच मां भगवती गंगा जी पूजन व संध्याकालीन आरती पंचाचार्य बाल व्यास अतुल महाराज राम जानकी दास शांडिल्य जी महाराज के साथ किया तथा माता शांता श्रृंगी ऋषि के मंदिर में माथा टेका यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की अवसर विशेष पर महापौर केसरवानी ने कहा तीर्थराज प्रयाग मैं श्रृंगवेरपुर धाम प्रमुख स्थल है और आज यहां पर आकर में धन्य हो गया हूं के साथ ही श्रृंगवेरपुर धाम के सर्वांगीण विकास पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या क्षेत्रीय सांसद केशरी देवी पटेल विधायक गुरू प्रसाद मौर्या के योगदान की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय रामायण मेला के पदाधिकारियों की सराहना भी किया आरती का कार्यक्रम तीर्थ पुरोहित समाज अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी तीर्थ पुरोहित श्री कृष्ण त्रिपाठी आचार्य नरसिंह नारायण द्विवेदी शेष नारायण शास्त्री सहित बटुक विद्वानों ने संपन्न कराया वही पंच आचार्य का नेतृत्व आचार्य गणेश मिश्र ने किया इस अवसर पर सैकड़ों शिवभक्त कांवड़ियों कै साथ गिरि जी महाराज राघव दास जी महाराज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय द्विवेदी आलोक पांडे डॉक्टर रमापति त्रिपाठी सुरेंद्र मिश्रा अशोक कुमार शर्मा आलोक त्रिपाठी आर्यावर्त सनातन महासभा के अध्यक्ष राकेश पांडे पवन शुक्ला कृष्ण चंद्र पांडे मनोज यादव रामचंद्र यादव फौजी अधिवक्ता बलराम सिंह आलोक त्रिपाठी कृष्ण कुमार सरोज राजू त्रिपाठी ओम प्रकाश द्विवेदी निर्मल बाबा बब्बल तिवारी संजय तिवारी उदित यादव मनीष कुमार द्विवेदी राजीव पांडेय आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे आए हुए अतिथियों का स्वागत व सम्मान राष्ट्रीय रामायण मेला उपाध्यक्ष सियाराम सरोज तथा प्रबंधन संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी मौजूद रहे सुरक्षा व्यवस्था का संपूर्ण प्रबंध चौकी प्रभारी आर के शर्मा द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *