श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है- अवध किशोर शास्त्री

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा नगर पंचायत दफ्तर के पीछे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है।हरदोई से पधारे पंडित अवध किशोर शास्त्री जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रथम दिन भगवान का गुणगान कर  भूमि सृष्टि निर्माण का प्रसंग सुनाया। कथा के दूसरे दिन पंडित अवध किशोर शास्त्री जी ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। इसके लिए मनुष्य को निर्मल भाव से कथा सुनने और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक दिनेश दीक्षित ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा बुधवार को प्रारंभ की गई है। इसका समापन मंगलवार 1 नवंबर को होगा और 2 नवंबर बुधवार को श्रद्धालुओं को कथा का प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कलश विसर्जन यात्रा कस्बा नगर मे निकाली जाएगी जो मीरापुर पिथुपुरा गांव मे राम गंगा घाट पर कलश विसर्जन किया जाएगा। भागवत कथा मे उमेश दीक्षित, अमर सिंह राठौर, कुक्कू दीक्षित, मुनीश दीक्षित, संजय चौहान, अजय सक्सेना, विजय कुमार गुप्ता, कन्हई लाल सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, पंडित गणेश गोपाल, सचिन चौहान, सभासद अनिल सिंह, उमेश सिंह, दीपक गोयल, सरजू यादव, पंकज शर्मा, ठाकुर अरविंद सिंह, संदीप सिंह, संजीव सिंह, राहुल सिंह, सुनील सक्सेना, मास्टर छुट्टन सिंह, प्रसादी लाल गंगवार, घनश्याम टेलर, ओम बाबू, गौरव चौहान, दीपक तोमर, जगत सिंह उर्फ सनी, वेद चौधरी आदि भक्तिगण  मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *