प्रतापगढ़। सदर क्षेत्र के बराछा गांव से रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। गांव से यात्रा शुरू होकर बेल्हा देवी तक पहुँची। रास्ते में कलश यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा की गई। यात्रा के दौरान भक्तो ने जयकारे भी लगाए। श्री मद्भागवत कथा का आयोजन बराछा गांव में 04 अप्रैल से किया गया। कथा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। कथावाचक बड़ा स्थान रामकोट अयोध्यावासी प. रामशंकर दास शास्त्री ‘भैया‘ जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश पूजन करा कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा भगवान कृष्ण साक्षात आनंद के स्वरूप हैं भगवान श्री कृष्ण की आराधना करने से मानव के जन्म जन्मांतर के पाप कट जाते हैं। जीवन में मानव को एक बार श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए । कार्यक्रम के संयोजक शान्ती देवी पत्नी पं0 विश्वनाथ प्रसाद राय द्वारा भगवान राधा कृष्ण की आरती उतारी प्रसाद वितरण किया। इस मौके पं0 शारदा प्रसाद राय, जगन्नाथ राय, राम लखन राय, सुभाष चन्द्र राय, काशी प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, लालचन्द्र, धीरेन्द्र कुमार सुनील कुमार, विजय कुमार, पवन कुमार, अमित, राज, राहुल पंकज अनुज आदि मौजूद रहे।
श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा
