झांसी- दिव्यांग, अनाथ, रोगी, विधवा एवं वृद्धों के सहायतार्थ नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वधान में अनवार मैरिज गार्डन माउंट लिट्रा जी स्कूल के पास झांसी में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 13 मई से 19 मई तक होगा।
श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर कथा व्यास धर्मगुरु आचार्य पंडित विनोद चतुर्वेदी जी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के तत्वधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अनवर मैरिज गार्डन माउंट लिट्रा जी स्कूल के पास में किया जा रहा है।
कथा का वाचन आचार्य विनोद चतुर्वेदी धर्म गुरु श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम करेंगेl कार्यक्रम की शोभायात्रा 13 मई को प्रातः 10 बजे गौड़ बाबा सिद्धाश्रम से निकाली जाएगीl जिसमें 501 महिलाएं व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होंगेl पुरुषोत्तम मास में यह कार्यक्रम सर्व कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा हैl पत्रकार वार्ता में आचार्य विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि कथा का समय शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगाl जिसका प्रसारण आप आस्था भजन चैनल पर देख सकते हैं।
इस मौके पर मुख्य रुप से हरपाल सिंह परमार, राम आसरे गुप्ता, पं. मैथिली मुदगिल, पं. अनिल सुडेले, पं. सियारामशरण चतुर्वेदी, शशिकांत द्विवेदी, राकेश सेन, ए. के. सोनी, एस त्रिवेदी, रामबाबू यादव, नितिन चतुर्वेदी, फूलचंद द्विवेदी, बी. के. उपाध्याय, अनुपाल सिंह, केशव सेन, अमित पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)