लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी श्रीमती पूनम के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस टीम ने आज सुबह 5:00 बजे मुखबिर की सूचना पर गणेश उर्फ़ मिश्रा निवासी जहाजपुर,शरीफ अली निवासी सुंदरबल व मोहर्रम शाह निवासी सुंदरवल को महेवागंज तिराहे से गिरफ्तार किया है इनका संगठित गिरोह है वाहन चोरी इनका पेशा है,पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिलें चुरा कर यह लोग सुंदरवल में शरीफ अली व मोहर्रम शाह उपरोक्त के कबाड़ की दुकान पर काटने हेतु बेच देते हैं यह भी बताया कि चोरी में नाबालिग बच्चों का भी यह लोग इस्तेमाल करते हैं उक्त चोरों के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली सदर के प्रo निo अशोक कुमार पांडेय,उo निo जयप्रकाश यादव,उoनिo अवधेश यादव,काoअजीत कुमार सिंह,काo विजय शर्मा, काoअमित शर्मा,काoअरविंद कुमार,काoविष्णु कुमार शामिल रहे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी