श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर किया वृक्षारोपण

हरिद्वार/ लंढौरा – श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर चमनलाल महाविद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष व अध्यापकों नें वृक्षारोपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहां कि टिहरी राज्य से राजशाही को समाप्त करने के लिए श्रीदेव सुमन नें अनेकों यातनाएं व अनेक प्रकार के कष्ट सहतें हुए अपनें प्राणों की आहुति देकर टिहरी की जनता को राजशाही से मुक्ति दिलाई प्रबंध समिति सचिव अरुण हरित नें श्रीदेव सुमन द्वारा टिहरी की जनता के कल्याण के लिए दिए गए बलिदान का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर श्रद्वांजलि दी इस मौके पर विधालय प्रबंध समिति के अलावा अध्यापकों ने विधालय में वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अतुल हरित,डाक्टर वेदपाल, डा• सूर्यकांत शर्मा,डा• नवीन त्यागी, डा• दीपा अग्रवाल,डा• मीराचौरसिया, डा• किरण शर्मा, डा• ऋचा चौहान, डा• नीशू कुमार, डा• अनामिका चौहान, डा• विधि त्यागी,डा• अपर्णा शर्मा, डा• कुलदीप कुमार, डा• धर्मेंद्र सिंह, डा• नवीन कुमार,डा• तरुण कुमार गुप्ता, विमलकांत तिवारी, डा• अरविंद कुमार,डा• मौहम्मद इरफान,डा• प्रभात कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, निशिथ कुमार, दिनेश कौशिक, सुमित कौशिक, विशाल कुमार,कु• दीपाक्षी,श्रीमती प्रियंका शर्मा, दीपक चौधरी, भुवन चंद्र ब्रजवासी, गौरव अग्रवाल, श्रीमती रीना गुप्ता, कु• सोनिया,श्रीमती मंजू लता,रविन्द्र सिंह,अमित बहादुर, विपिन कुमार आदि लोग मौजूद थें।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *