बरेली- श्री श्री 1008 परम पूजनीय महामंडलेश्वर स्वामी श्री विवेकानंद जी महाराज (भगवत धाम आश्रम) हरिद्वार के कर कमलो द्वारा आज श्री हरि मंदिर धर्मार्थ चिकित्सालय का नव निर्मित ए सी भवन का शुभारंभ हुआ । श्री हरि मंदिर चिकित्सालय में मरीजों को उच्च कोटि सेवाएं मिलेगी । जिसमें एलोपैथी के डॉक्टर, होम्योपैथिक डॉक्टर, फिजियोथैरेपिस्ट,आंखों के डॉक्टर ,पैथोलॉजी लैब की सभी प्रकार की जांच कम से कम रेट पर यहां पर उपलब्ध है ।
आज के उद्घाटन में विशेष रूप से श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं श्री रामायण मंदिर से श्री मनोज अरोड़ा ,श्री सनातन धर्म मंदिर से संजीव चांदना ,श्री दरगाह मंदिर से जुगल किशोर, श्री शिव शक्ति हरमिलाप मंदिर से राम सेठी जी एवं गुरुद्वारा मॉडल टाउन से सरदार मलिक सिंह कालरा,डॉक्टर के म अरोरा, पार्षद सोनिया अतुल कपूर,डॉक्टर बलराम अरोड़ा, अनिल पाहवा, नीलम साहनी ,राजेश खन्ना,लतेश शर्मा, तुषार छाबड़ा ,समीर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा