बरेली- “हारे का सहारा, खाटूश्याम हमारा ” श्याम प्रेमियो को विशेष खुशखबरी का अवसर है।
पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि खाटूश्याम बाबा की अनन्त कृपा से श्री खाटूश्याम जी की श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे आगामी 3 दिसंबर मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी को स्थापना होने जा रही है ।पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया 16 नंबम्वर 2022 को श्याम बाबा का श्याम कुण्ड मे स्नान एवं पूजन करवा कर सादर लाया गया है जिनकी आरती पूजन की शुरुआत हो गई है ।20 नंबम्वर 2022 को मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष एकादशी पर श्याम गुणगान किया जाएगा और 3 दिसंबर 2022 को विधिवत स्थापना एवं पूजन अर्चन किया जाएगा। सभी श्याम प्रेमियो से आग्रह है श्याम गुणगान मे एवं श्याम बाबा स्थापना मे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करे और अपने जीवन को धन्य बनाए।