धार्मिक अनुष्ठानों में एवं गरीब असहाय व्यक्तियों की गुप्तदान मदद करने से मिलती है आत्मशांति – समाजसेवी अखिलेश यादव
हमीरपुर – राठ क्षेत्र के गौहानी गांव में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया गया | वहां के बुजुर्गों एवं ग्रामीणों ने समाजसेवी अखिलेश यादव राठ को कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए मुख्य अतिथि बनाया| समाजसेवी अखिलेश यादव गौहानी गांव पहुंचे तो वहां के युवाओं ने समाजसेवी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया | इसके पश्चात समाजसेवी अखिलेश यादव राठ ने फीता काटकर श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत की कथा का शुभारंभ करवाया | ग्रामीणों ने बताया कि समाजसेवी अखिलेश यादव ने कार्यक्रम का सहयोग करते हुए गुप्तदान किया | ग्रामीणों ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठानों में एवं गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद करने में उनका सदैव गुप्त योगदान रहता है | बुजुर्गों ने कहा कि चाहे किसी गरीब की बेटी की शादी हो और चाहे धार्मिक कार्यक्रम हो अगर उन तक सूचना पहुंचती है | तो वह कार्यक्रम में पहुंचकर गोपनीय मदद करते हैं| जब समाजसेवी अखिलेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में एवं गरीब असहाय की मदद में जो उनके द्वारा सहयोग के रूप में गुप्त दान किया जाता है | उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने से आत्म संतुष्टि और आत्मा में शांति मिलती है |