बरेली- गंगाशील ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स एंड कॉलेजेस के द्वारा दूसरे दिन “श्री राम कथा डॉ. चंद्रपाल शर्मा के संग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रीराम कथा कार्यक्रम के अंतर्गत विख्यात साहित्यकार डॉ. चंद्रपाल शर्मा ने श्रीराम की कथा को अद्भुत ढंग से सभी के समक्ष रखा।
साहित्य भूषण डॉ. चंद्रपाल शर्मा ने वाल्मीकि रामायण से जुड़े क्षेपको के बारे में बताया।
सीता परित्याग व शम्भुक वध व शबरी के प्रभु श्रीराम को जूठे बेर खिलाने के प्रसंग को मिथ्या बताया।डॉ. चंद्रपाल ने बताया सीता परित्याग व शम्भुक वध अनेक मिथक दंत कथाओं में सम्मलित है।वामपंतियो ने हमारी सनातन पर अनेक बार प्रहार करने का प्रयास किया मगर इसे छू तक नहीं पाए।गर्व से कहो हम हिंदू है ।
कार्यक्रम के दौरान स्व. डॉ.चंद्रकांता गुप्ता जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। कार्यक्रम में
कलासाधिका डॉ. शशि बाला राठी , चिकित्सा जगत के भीष्म पितामाह डॉ. एन. के. गुप्ता, डॉ. एन. एल. शर्मा ,,डॉ. आस्था अग्रवाल,डॉ. दुरेश चंद्र,रंजीत पांचाले,विशाल महरोत्रा,,डॉ.स्वाति गुप्ता,संकेत वाली,रोहित राकेश, ,डॉ.प्रदीप गुप्ता,मनीष वैष्णव महेश चंद मेहरोत्रा के साथ डॉ. चंद्रपाल शर्मा की पत्नी रमा शर्मा भी उपस्थित रहीं।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय