बरेली। श्री बाला जी दरबार समिति (रजि 1935) संस्थापक बाबालीन परम पूज्य महंत श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बरेली श्री बालाजी मंदिर समिति साहूकारा से श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जो की बरेली के जैन मंदिर से दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी और विभिन्न मार्गो से होते हुए साहूकारा मंदिर पर पहुंचेगी, शोभा यात्रा का समापन बालाजी मंदिर साहूकारा पर होगा। जिसके उपरांत हवन, भंडारे और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा। दरबार के महंत अभिषेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शोभायात्रा विगत 5 वर्षों से निकाली जा रही है। इसके आलावा रामपुर में भी 42 वीं शोभायात्रा आगामी 4 मई को निकाली जायेगी। मिलक में गत 4 नवंबर 2023 को 37वीं शोभायात्रा निकाली जा चुकी है। ये जानकारी आज आयोजकों ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जिसमे आयुष मिश्रा, संदीप अग्रवाल, अखिलेश ठाकुर, समर्थ मिश्रा, राहुल अग्रवाल, अंकुश यादव, प्रीति पाराशर, किरण मिश्रा, श्वेता मिश्रा, ऋतु, आरती, खुशी, विनीता, स्वाति मिश्रा आदि शामिल रहे।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय