बरेली/फतेहगंज पश्चिमी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद जारी हुआ। इसके तुरंत बाद ही बच्चे इंटरनेट पर अपना-अपना रिजल्ट देखने में जुट गये। रिजल्ट घोषित होते ही स्कूल के छात्रों में खुशी छा गई है।
श्री गुरु हरि कृपा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव मिश्रा ने बताया की कॉलेज मे हाई स्कूल मे तृप्ति मिश्रा ने 82/4%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान नितिन राठौर ने 81/6%प्राप्त कर द्वितीय स्थान और भावना देवी ने 79/2% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है,वहीं इंटरमीडिएट मे काव्या भारद्वाज ने 83/5%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान रितु ने भी 83/5%अंक प्राप्त किय है, कावेरी ने 81/16% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। परीक्षा में अच्छे अंक पाने के बाद कॉलेज के शिक्षक व प्रधानाचार्य ने उन्हे मिठाई खिला कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
– बरेली से सौरभ पाठक