बरेली – श्रावण मास पर सामाजिक संगठनों ने कावड़ियों पर फूल वर्षा कर फल और पौधे वितरण किया सावन के चौथे सोमवार किला चौकी क्षेत्र अलकनांथ मंदिर कावड़ यात्रा बड़े़ हर्ष उल्लास के साथ निकली कावड़ यात्रा में महिलाएं बच्चे शिव भक्ति में लीन होकर भोले की आराधना कर रहे थे भोले की जय जय कार कर रहे थे हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक एकता समाज समिति अमन कमेटी बरेली ने शिव भक्तों का स्वागत फूल वर्षा करके किया एकता समाज समिति द्वारा एक विशाल कैंप लगाया गया जिसमे भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था ठंडा पानी हवा के लिए बड़े कुलर का प्रबंध किया गया शिव भक्तों नें एकता समाज समिति अध्यक्ष सलीम सुभानी की प्रशंसा की डॉक्टर हकीम खुर्शीद पुत्र वधू पुत्र ने भी कावड़ियों पर फूल वर्ष की हर साल की तरह इस साल भी एकता समाज सेवा समिति ने अध्यक्ष सलीम सुब्हानी के तत्वाधान में कौमी एकता और भाईचारे व बरेली की गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने के लिए समिति ने थाना किला क्षेत्र रेलवे क्रॉसिंग के सामने अलखनाथ मंदिर पर आने वाले शिवा भक्त कावड़ियों का पुष्प वर्षा कर व उनको फल वितरित कर स्वागत किया कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने के लिए एक पेड़ सौहार्द के नाम बोलकर कावड़ियों को पौधे उपहार में दिए सौहार्द का पेड़ लगाने के लिए काफी तादाद में कांवड़ियों में उत्साह दिखा जिसे देखकर कैंप में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ दिल खोलकर पुष्प वर्षा की।
राह चलते लोगों ने जब इस तरह का यह नजारा देखा तो समिति के कार्यकर्ताओं व उनके कार्य की सराहना की
कार्यक्रम में बरेली को एक नई पहचान दिलाने वाले और बरेली का नाम रोशन करने वाले यूट्यूब की दुनिया के चमकते हुए सितारे ईशान अली व एजाज अली का भी विशेष सहयोग रहा इन लोगों ने भी कावड़ियों का फल व जूस व पुष्प वर्षा कर बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया समिति के कैंप में हर कोई आ कर चाहे बच्चे हो बड़े हो या महिलाएं हो सभी ने उनके साथ बड़े चाव से सेल्फी भी ली कार्यक्रम में एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह डिप्टी सी एम ओ डॉक्टर लाइक अंसारी डॉक्टर मोहम्मद फाजिल डॉक्टर अमिद मुराद डॉक्टर सबीन एहसान समाजसेवी पारुल धवन मलिक डॉक्टर अजहर मिर्जा शहाब बेग दानिश खान बिलाल मासूम शानू काजमी फसाहत नूर गौरव यादव उस्मान गनी इमरान खान शब्बू कुरैशी एडवोकेट जहीर खान तकी रज़ा मौजूद रहें।
– बरेली से तकी रज़ा