श्रमिक संगठनों की आक्रोश रैली मैं डिफेन्स कर्मी भी लेंगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा

देहरादून -उतराखंड डील के गेस्ट हाउस में क्षेत्रिये संगठन मंत्री पवन जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त जोश भारी मीटिंग में ऑर्डिनेंस, ओएलएफ, एमईएस, डील एवं आईआरडीई के बीएमएस से जुड़ी कर्मचारी अधिकारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उक्त मीटिंग में सिक्यूआई का भी पूरा समर्थन व सहयोग का संदेश दिया।
प्रदेश के विभिन्न श्रमिक संगठनों आंगनबाड़ी, आशा एवं आशा फैसिलिटेटर, टीएचडीसी, जीएमवीएन, केएमवीएन, चिनीमिल कर्मचारी यूनियन, 108 कर्मी, सर्वे ऑफ इंडिया, एलआईसी व ऑटो चालक यूनियन आदि संगठनों से जुड़े लगभग 20हज़ार कार्यकर्ता आगामी 1 अक्टूबर को राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच करेंगे। और प्रदेश सरकार द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के विरोध में दवाब बनाएगी तथा पूर्व में दिया गया 20 सूत्रीय माँगपत्र को मनबाने के लिए दबाव बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस आक्रोश रैली में उपनल कर्मी भी भाग लेंगे।
मीटिंग मैं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश वनकोटी जी उद्बोधन करते हुए रैली को सफल बनाने पर बल दिया। मीटिंग में भाग लेने बालों में महेंद्र जी – अध्यक्ष आयुध निर्माण, बसंत कुमार, अमर त्यागी, अमर त्यागी, धीरेंद्र त्यागी, पंकज शर्मा, उज्जवल त्यागी, शिव कुमार – आई आर डी ई, वेदानंद तिवारी, ओमप्रकाश, हेमंत कुमार, संजय कुमार, मोहित, एमईएस के केशर सिंह, राजकुमार, अवनीश कांत – ओएलएफ, डील से ललितेश कुमार, लोकेश देवरानी, कारण कपिल, प्रशांत सिंह आदि लोग सम्मिलित हुए।
-सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *