श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिसवां इकाई का चुनाव सम्पन्न

सीतापुर- सीतापुर के बिसवां मे उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिसवां इकाई का संगठनात्मक चुनाव गहमागहमी के बीच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को‌ नगर के गीता विद्यालय के प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हो गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षक ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र प्रदान किये
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यूनियन के जिलाध्यक्ष हरीराम अरोड़ा संगठन की बिसवां इकाई के चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। उनकी देखरेख में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता इन्द्रपाल वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करायी। निर्धारित समयावधि में कुल नौ पदों के लिये मात्र नौ प्रत्याशियों ने निर्धारित शुल्क जमा कर पर्चा भरा। जांच में सभी आवेदन वैध पाये गये। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया इसलिये चुनाव अधिकारी ने सभी नौ पदों पर प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया
लगभग दो तिहाई उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से निर्विरोध निर्वाचन का स्वागत किया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष हरीराम अरोड़ा ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं बधाई दी। नव निर्वाचित अध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने भी पर्यवेक्षक व चुनाव अधिकारी का माल्यार्पण किया तथा बुके प्रदान किया। पर्यवेक्षक ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों से मिलजुल कर एक साथ बैठकर चिंतन कर संगठन को मजबूत करने और उसे गति प्रदान करने की‌ अपील की।
परिणाम की घोषणा होते ही पूरा परिसर खुशी से झूम उठा। लोगों ने एक दूसरे को माला पहनाकर बधाइयां दीं और मिठाईयां बांटी। सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा पर विश्वास जताते हुए इस बार फिर अध्यक्ष बनाया है जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अशोक कुमार श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर राजीव बाजपेयी व नैय्यर शकेब का निर्वाचन हुआ है। दैनिक हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता आशीष मिश्र भी कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। इसी प्रकार महामंत्री के पद‌ पर अधिवक्ता अश्विनी कुमार त्रिपाठी व मंत्री पद पर शान्ति दीप श्रीवास्तव तथा संयुक्त मंत्री के पद पर आशुतोष तिवारी और आडीटर के पद पर कौशल कुमार वर्मा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ चुनाव में मौजूद रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *