श्रम कानूनों का उलंघन:श्रमिकों का जमकर शोषण करती मलेठी सतपुली में स्थित शराब फैक्टरी


पौड़ी गढ़वाल/सतपुली – जगह जगह मजदूरों के शोषण की खबरे लगातार चलती रहती है सरकार के हुक्मरान मजदूरों के भले की बात करते नही थकती परन्तु जो जमीनी हकीकत है वो कुछ और ही है।

आज हम आपको सतपुली मलेठी में चौहान वृद्धा आश्रम के बगल में स्थित शराब फैक्ट्री में हो रहे मजदूरों के शोषण की कहानी बता रहे हैं।आजकल कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी बहुत हो गई है जिस कारण ये शराब फैक्ट्री स्थानीय मजदूरों का जमकर शोषण कर रही है।

इस फैक्ट्री में 8 घण्टे लगातार पूरे माह काम करने के बाद भी मजदूरी श्रम विभाग के मानकों के अनुसार नही मिलती , यहाँ पर मजदूरों को पूरे माह काम करने पर मात्र 5 से 6 हजार सेलरी दी जाती है , यदि किसी मजदूर द्वारा विरोध कर श्रम कानून बताए जाते हैं तो उसे नोकरी से निकाल दिया जाता है।

सुबह 8 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मजदूरों से काम लिया जाता है इस बीच मजदूरों को एक टाइम भी चाय नही मिलती।इस मामले में हमारे द्वारा उक्त फैक्ट्री के किसी जिम्मेदार व्यक्ति से बात की गई जिनका नाम अनुज है उनका नमःबर 8449244443 ये है तो उन्होंने कहा कि वो जो भी कर रहे हैं यदि विरोध करना है तो उनके मालिक से पूछो जो धामपुर उत्तर प्रदेश में रहते हैं और बहुत बड़े नेता है वो अपना जबाब देंगे फिर हमारे द्वारा मालिक का नम्बर मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वे मालिक का नम्बर नही दे सकते हैं।

अब देखिये किस प्रकार से उत्तर प्रदेश का नेता उत्तराखंड के श्रम विभाग के कानूनों की धज्जियां उड़ा रहा है उसे किसी से कोई डर नही वह उत्तराखंड के लोगो का जमकर शोषण कर रहा है।

श्रम मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत के नम्बर पर बात की गई लेकिन उनके द्वारा बैठक में होने की बात की गई।

अब आपको बता दें कि उक्त फैक्ट्री मालिक बहुत बड़े नेता है जिनके कारण न तो प्रसाशन इस पर संज्ञान कर रहा है न ही मंत्री।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *