बरेली। शहर के प्रभातनगर द्वार के पास स्थित शोरूम को सील किए जाने और प्रॉपर्टी मालिक व किरायेदार शोरूम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के विरोध मे बरेली विकास प्राधिकरण के खिलाफ व्यापारियों मे गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार की दोपहर व्यापारियों ने शोरूम के बाहर एकत्रित होकर बीडीए के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीडीए अधिकारियों और व्यापारियों के बीच कहासुनी और हाथापाई धक्का मुक्की तक हो गई। जानकारी मिलने पर महापौर उमेश गौतम पहुंचे। मेयर उमेश गौतम का कहना है कि बीडीए के अधिकारी कर्मचारी अवैध वसूली मे व्यस्त हो गए है। खूब नारेबाजी धक्का मुक्की हुई। तभी विरोध शुरू हो गया और बीडीए टीम के बीच व्यापरियों की नोकझोंक हो गई। हंगामा विरोध के बाद प्रेम नगर पुलिस समेत कई थाना फोर्स मौके पर पहुंच गई। व्यापारी रोहित शौरी की और से प्रेमनगर थाना मे बीडीए के एई अनिल कुमार, जेई रमन, कर्मचारी वीरेंद्र सिंह सहित 20 से 25 लोगों पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने, दुकान के अंदर घुसकर गल्ले से पांच हजार रुपये निकाले। धमकी देने पर तहरीर दी है। इस दौरान मेयर भी थाना प्रेमनगर मे रहे। मुख्यमंत्री से भी लिखित शिकायत करेंगे। आपको बता दें कि नक्शा स्वीकृत कराए बगैर निर्माण करने पर बीडीए ने शोरूम को सील किया था। सील तोड़कर शोरूम संचालित करने के आरोप मे शोरूम मालिक रोहित और इस प्रॉपर्टी की स्वामी कृष्णा सक्सेना के खिलाफ थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव