रिखणीखाल/उत्तराखंड- प्रखंड रिखणीखाल के बीआरसी सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में उपशिक्षाधिकारी बिनोद शंकर सुंद्रियाल ने विकासखंड के सभी शिक्षकों से छात्र छात्राओं एवं विद्यालय हित में आगामी भाविष्यिक स्थितियों के मद्देनजर रखते हुए सबको ज़ी जान से लगने की अपील की। अपनी सेवानिवृत्ति से पूर्व वक्तव्य में उन्होंने सभी शिक्षकों की बैठक कर सबसे विचार लिए। अध्यक्ष पंकज जोशी व महेंद्र जदली ने उपशिक्षाधिकारी की सेवा व्यवहार एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ रिखणीखाल की कार्यकारिणी के सहयोग से हुई गोष्ठी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विविध व्यक्तियों, विद्यालयों को भी सम्मानित किया गया। विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यालयों में कोटड़ी को निरंतर छात्र संख्या वृद्धि, राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु सम्मानित किया गया। राप्रावि उनेरी,रेवा को भी सम्मानित किया गया।शिक्षा,शिक्षण , शैक्षिक उन्नयन, नवाचार आदि विषयों पर वक्ताओं में डा .अम्बिका प्रसाद ध्यानी, डॉ . जगदंबा प्रसाद कोटनाला, विनोद कनेरा, पंकज जोशी, महेंद्र जदली, सुनील खंतवाल,एस एस यादव आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर विजयपाल रावत, भोपाल सिंह गुसाईं,सतीश ध्यानी,महीधर ध्यानी,संतोष कुमार समेत कई लोगों ने शिरकत की।
– बिनीता ध्यानी ,रिखणीखाल