शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र के कस्बे मे बाईपास तिराहे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में सेंध लगाकर लाखों के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित को सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव डेलपुर निवासी अखिलेश गंगवार का बाईपास त्रिराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ग्राहक सेवा केंद्र है। वह शुक्रवार को शाम अपनी दुकान को बंद करके घर गए थे। सुबह जब दुकान पर पहुंचें तो सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर की दराज मे रखी उनकी पत्नी के जेवर गायब थे। पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान के पीछे बारात घर है। जहां एक दरवाजा लगा हुआ है। इससे चोर दुकान में दाखिल हुए और सोने की पाजेब, अंगूठी, कुंडल, टॉप्स आदि चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। जिस जगह चोरों ने ग्राहक सेवा केंद्र में सेंध लगाई। वही 29 दिसंबर को मोहल्ला ब्रहमनान निवासी अतुल कुमार मौर्य की स्पेयर पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर चोर 80 हजार की नकदी चुरा ले गए थे। 19 दिसंबर को क्षेत्र के गांव नगरिया सोबरनी की साप्ताहिक बाजार मे सिमरावा निवासी कलीम की बाइक भी चोर चुरा ले गए थे। वही पिपौली गांव में किसान रामपाल गंगवार के खेत से इंजन चोरी हो गया था। इनमें से एक भी घटना का पुलिस अब तक खुलासा नही कर सकी है।।
बरेली से कपिल यादव
