बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे साइबर ठगों ने निवेश की सलाह देकर शेयर मार्केट से मुनाफा कराने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 3.93 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले मे थाना सुभाषनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। सुभाषनगर के मोहल्ला गणेशनगर मे रहने वाले शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और शेयर मार्केट में निवेश करने को कहा। मुनाफे का झांसा देकर उसने 20 प्रतिशत रकम खुद लेने की बात कही। वह बातों में आ गए और उसके बताए अकाउंट में 3.93 लाख रुपये भेज दिए। मगर इसके बाद आरोपी ने बात करना बंद कर दिया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने थाना सुभाषनगर मे शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। वही दूसरी ओर साइबर ठग ने जोगीनवादा निवासी सिराज अल्वी के खाते से करीब एक लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है सिराज का कहना है कि 21 दिसंबर 2022 को एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि जो रकम उन्होंने ट्रांसफर की थी। वह खाते मे वापस आ गई है। बात करते-करते उनका फोन हैक हो गया और इसी बीच गूगल पे से कई बार मे करीब एक लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। साइबर हेल्पलाइन पर उन्होंने शिकायत की तो करीब 92 हजार रुपये होल्ड हो गए। अब उन्होंने थाना बारादरी में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव