शीशगढ़ में हॉटस्पॉट किये जाने से पसरा सन्नाटा, स्वास्थ्य टीम ने घर घर जाकर की थर्मल स्क्रीनिंग

शीशगढ़, बरेली। कस्बे में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कोरोना संक्रमण मरीज के घर से चारों तरफ का एरिया हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया है। साथ ही मोहल्ला पड़ाव चौराहा के मुख्य मार्ग पर बैरिकेटिंग करके वाहनों का संचालन बन्द कर दिया गया है। अब वाहन बहेड़ी रोड की तरफ डायवर्ड कर दिये गये है। एसडीएम मीरगंज राजेश चन्द्र ने थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी व पुलिस बल को साथ लेकर कोरोना संक्रमित युवक के घर के आस-पास निरीक्षण किया तथा पैदल चलकर पूरे इलाके का जायजा लेकर चारों दिशाओं में 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट बनाकर सील करने का आदेश अधिशासी अधिकारी को दिया। नगर पंचायत की टीम ने रातों रात सभी जगह पर बल्ली लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया है।
एसडीएम राजेश चन्द्र ने बताया कि घटना स्थल से चारों तरफ 250 मीटर का एरिया हॉटस्पॉट किया गया है। इस इलाके में खाने पीने का सभी जरूरी सामान व दवाओं की होम डिलीवरी की जायेगी। किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नही दी जायेगी। उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।एसडीएम ने थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी को निर्देश दिए कि वह सख्ती के साथ नियमों का पालन कराएं।
कस्बे के लोगों में है दहशत
शीशगढ़ में कोरोना संक्रमित निकलने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है। बाहर से आने वाले लोगों मे भी कमी आयी है।
बिलासपुर बस अड्डा पर रामपुर बार्डर सील
कस्बे के बिलासपुर बस अड्डा पर रामपुर बार्डर को एक बार फिर से सील कर दिया गया है।जिस स्थान पर कोरोना संक्रमण का केस निकला है वहां से बार्डर की दूरी 250 मीटर होगी। इसीलिये पुलिस ने बार्डर पर सख्ती बड़ा दी है।
फिर भी नही लगा रहे हैं मास्क
कस्बे में कोरोना संक्रमण केस निकलने के बाद भी यहां के लोग अभी भी बहादुरी दिखा रहे हैं। ग्रामीण बिना मास्क लगाए ही आराम से घूम रहे हैं। मास्क न लगाने पर पुलिस की चेकिंग में 100 रु जुर्माना भी भर रहे है लेकिन 10 रु वाला मास्क नही पहन रहे है।
परिवार के सभी नौ लोगों को जांच के लिए 300 बेड अस्पताल भेजा
परिवार के सभी नौ लोगों की जांच के लिए 300 बैड अस्पताल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक सभी को अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है।
शेरगढ़ सीएचसी के प्रभारी डॉ नैन सिंह ने बताया कि परिवार में कुछ और लोग भी कोरोना संक्रमित हो सकते है। स्वास्थ्य विभाग कोई कमी नही छोड़ना चाहता। जिससे हॉटस्पॉट एरिया में घर-घर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *