शीशगढ़ में आज राजगद्दी शोभायात्रा अपने परम्परागत तरीके से धूमधाम से निकली

शीशगढ़/बरेली- कस्बे में आज श्री राम चन्द्र जी का राजगद्दी जुलूस धूमधाम से बैंड वाजे के साथ मेला स्थल से शुरू हुआ। जुलूस में सबसे आगे लव कुश की झाँकी के प्रतीक घोड़ा पकड़कर चल रहे थे ,उनके पीछे एक रथ पर राम ,सीता ,लक्ष्मण ,हनुमान उनके पीछे अन्य रथों पर शिव -पार्वती, राधा-कृष्ण ,माँ सरस्वती आदि की झाँकियाँ थी जुलूस बरेली बस स्टैण्ड,नगर पंचायत के सामने ,मोहल्ला पड़ाव ,थाने के सामने ,मोहल्ला साहूकारा ,मोहल्ला गड़ी,जाटवान ,आदि जगह घूमते हुए मेला स्थल पर जा कर रुका। रात्रि में विभीषण का राज्य अभिषेक होगा जुलूस में इस्पेक्टर रकम सिंह व थाना स्टाफ के अलावा मेला कमेटी के सदस्य रामप्रकाश गुप्ता ,राजीव गुप्ता ,रामऔतार मौर्य ,प्रमोद देवल ,शनि गंगवार ,केसरी लाल वर्मा ,रमेश चन्द्र फौजी ,राजू देवल आदि मौजूद रहे।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *