शीशगढ़ में अकीदत के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नवी

बरेली/ शीशगढ़ -शीशगढ़ एवं इसके निकटवर्ती गांवों में ईद मिलादुन्नवी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे में जुलूस भी निकाला गया। जुलूस में हुई तकरीर में उलेमाओं ने रसूल के बताये रास्ते पर चलने का आह्वाहन किया।
जुलूस प्रातः 10 बजे शुरू हुआ। मौलाना तौफीक अहमद नईमी की कयादत में निकाले गए जुलूस में 30 अंजुमने शामिल रही। कस्बे के मोहल्ला पड़ाव चौराहा पर मौलाना तौफीक अहमद नईमी ने अपनी जोरदार तकरीर की। मुल्क की खुशहाली तरक्की के लिए दुआ भी की। जुलूस शुरू होकर पहले गिरधरपुर के निकट पेट्रोल पम्प तक पहुंचा उसके बाद बापस बिलासपुर बस अड्डे पर जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस में मौलाना अताउर रहमान, मौलाना अम्मार अशरफ, मौलाना हामिद राजा, अशरफ गुलाम राजा नईमी, नसीरुद्दीन, अफजाल, जफर बज्मी आदि ने अपनी तकरीरें पेश की।जुलूस में थाना प्रभारी रकम सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। ग्राम जाफरपुर बूंची मदनापुर तिगरी परेवा मानपुर आदि में ईद मिलादुन नवी का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकाला गया।

फतबो का असर रहा बेअसर, डीजे भी बजे :-

बरेली के उलेमाओं ने जुलूस में डीजे बजाना हराम करार दिया था इस बात का प्रचार प्रसार भी किया गया था। उलेमाओं ने भी कहा था कि इस बार डीजे नही बजेगा । लेकिन शीशगढ़ कस्बे में इसका कोई असर देखने को नही मिला। जुलूस में डीजे भी बजाया गया।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *