शीशगढ़ मे बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने बस मे लगाई आग

शीशगढ़, बरेली। शीशगढ़ बहेड़ी लिंक रोड पर मनकरा चौकी से आगे शाहपुरा के पास बस ने बाइक सवार पुजारी को सामने से टक्कर मार दी। हादसे मे पजारी की मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगाने वालों की तलाश मे जुटी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे शीशगढ़ के नियामतपुर गांव के रहने वाले 65 वर्षीय आनंद स्वरुप किसी काम से मानपुर की ओर जा रहे थे। मानपुर गांव उनके गांव से करीब 7-8 किलोमीटर दूरी पर है। वह मानुपर के करीब पहुंच ही चुके थे कि इसी बीच बहेड़ी की ओर से आर ही एक तेज रफ्तार डग्गामार बस ने आनंद स्वरुप की बाइक मे सामने से जोर दार टक्कर मार दी। हादसे मे आनंद की बाइक के परखच्चे उड़ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देख मानपुर गांव के लोगों साथ ही आस-पास के लोग भी मौके पर आ गए। पूरे रोड को जाम कर दिया। मगर तब तक चालक बस छोड़कर भाग चुका था। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पहले चालक को ढूंढा। मगर जब वह नहीं मिला तो पहले तो गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी करते हुए बस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। तोड़फोड़ के बीच ही किसी ने बस को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद वहां पर और भगदड़ मच गई। चीख पुकार होने लगी। सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही वहां से भीड़ इधर-उधर भाग गई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बस मे कई सवारियां बैठी थी। हादसे के बाद जब चालक भाग गया तो लोगों ने बस मे तोड़फोड़ शुरू की। तोड़फोड़ होते देख बस मे चीख- पुकार मच गई। सभी सवारियां बस से उतरकर भागने लगी। यह तो गनीमत रही कि किसी भी सवारी को चोट नहीं लगी। बस को जब तक किसी ने आग के हवाले किया तब तक सभी सवारियां उतर चुकी थी। वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था। सूत्रों की माने तो बस का मालिक शीशगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक बस मालिक के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है। पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उधर तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर शीशगढ़, बहेड़ी समेत आस-पास की चौकियों से भी फोर्स को बुला लिया गया है। मौके पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम समेत तमाम आला अफसर मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *