शीशगढ़ मे 6.50 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव पास, चेयरमैन ने सीसीटीवी कैमरों के लोकार्पण

बरेली। जनपद की नगर पंचायत शीशगढ़ नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे साढ़े छह करोड़ रुपए से विकास कार्य सहित कुल तीन प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन नीलोफर ने की। जिसमे अप्रैल 2024 से जुलाई 2024 तक के आय व्यय का ब्योरा पटल पर रखा। अधिशासी अधिकारी ने आय व्यय का ब्योरा सदस्यों को बताया। अध्यक्ष नीलोफर ने सदन के पटल पर वर्ष 2024-2025 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। जिसमे निकाय द्वारा 10.14 करोड़ की आय तथा 8.85 करोड़ का व्यय दर्शाया गया। शासन द्वारा मिली धनराशि साढ़े छह करोड़ रुपए से नगर मे सीसी रोड, नाला निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, वार्ड एक मे कार्यालय भवन निर्माण, वार्ड 15 मे पुस्तकालय निर्माण, वार्ड 2 मे बारात घर का निर्माण, वार्ड 12 मे ओपन जिम का निर्माण, वार्ड 11 में रैन बसेरे का निर्माण, वार्ड 5 मे ऑडिटोरियम का निर्माण कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। वही शीशगढ़ नगर पंचायत ने 8 चौराहों पर स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण चेयरमैन नीलोफर ने किया। चेयरमैन की इस अनूठी पहल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है। सीसीटीवी कैमरे क्राइम मे सहायक होंगे। सभी आठ स्थानों पर लगे कैमरों की निगरानी नगर पंचायत कार्यालय मे स्थापित केंद्र से होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *