शीशगढ़, बरेली। जिले के थाना शीशगढ़ पुलिस ने रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले रामपुर के हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पकड़े बदमाशों के पास से चोरी के जेवर, बाइक और तमंचा व चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना शीशगढ़ पुलिस सोमवार की दोपहर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बिना नंबर की बाइक दिखी तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिसके बाद बाइक सवार बाइक मोड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोचा और भागने का कारण पूछा तो दोनों बोले बाइक का कागज घर भूल गए है। पुलिस को शक हुआ तो बाइक मालिक के बारे में पूछा और जब उन्होंने ऑनलाइन चेक किया तो बाइक मालिक कोई और निकला। जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने लाई और जब वहां सख्ती से पूछताछ की तो बताया बाइक चोरी की है। पूछताछ में एक बदमाश ने अपना नाम नूर अली निवासी नगरिया आकिल हरैटा थाना अजीमनगर रामपुर बताया तो दूसरे ने अपना नाम मुमत्याज निवासी बिलासपुर अड्डा सिटी थाना शीशगढ़ बताया। नूर अली ने बताया कि दोेनों चोरी की वारदात को अंजाम देते है। दिन में फेरी के बहाने रेकी करते हैं तो रात में मौका मिलते ही चोरी करते है। पुलिस ने जब नूर अली का आपराधिक इतिहास खंगाला तो नूर अली पर रामपुर, उत्तराखंड, भोजीपुरा, बदायूं में 19 मुकदमे दर्ज मिले। वह रामपुर का हिस्ट्रीशीटर है और कई सालों से फरार चल रहा था। वहीं मुम्त्याज के खिलाफ भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से कुछ जेवर मिले जो उन्होंने बदायूं से चोरी किए थे। उन्होंने बाइक भी बदायूं से चोरी की थी।।
बरेली से कपिल यादव