शीशगढ़ के एक ही गांव मे मिले 15 हेपेटाइटिस पॉजिटिव

बरेली। बहेड़ी के बाद अब शीशगढ़ मे हेपेटाइटिस संक्रमण के खतरे का अंदेशा बढ़ गया है। यहां के ऊंचागांव मे 15 मरीजों मे हेपेटाइटिस संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी का पोर्टल पर पंजीकरण हो गया है और उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। गांव के कई अन्य लोगों में भी हेपेटाइटिस के लक्षण मिले है। जिनका जिला अस्पताल में कंफर्मेट्री टेस्ट किया जाएगा। गांव मे जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शिविर लगाकर फिर से जांच की तैयारी की जा रही है। एचआईवी की रोकथाम और स्क्रीनिंग में हेपेटाइटिस, टीबी की जांच भी स्वास्थ्य विभाग करता है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शीशगढ़ के ऊंचागांव में लोगों की रैंडम स्क्रीनिंग की। इस दौरान आडीटी किट से हुई जांच में सौ से अधिक लोग पाजिटिव मिले। इसका आशय है कि उनके शरीर में किसी तरह हेपेटाइटिस का संक्रमण पहुंच गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में हेपेटाइटिस क्लीनिक का संचालन होता है। ऊंचागांव के 30 से अधिक मरीज क्लीनिक पहुंचे। वहां सभी का कंफर्मेट्री टेस्ट हुआ जिसमें 15 लोगों में हेपेटाइटिस सी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनमें हेपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच के लिए सैंपल लिया गया है जिसकी लैब मे जांच होगी। इसके बाद पता चलेगा कि उनमें वायरल लोड कितना है और तब उपचार शुरू होगा। अभी गांव के अन्य लोगों का भी कंफर्मेट्री टेस्ट कराया जाएगा। वही राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि आरडीटी किट से किसी के पाजिटिव होने का आशय है कि उसमें वायरस प्रवेश कर चुका है। वायरल लोड से पता चलता है कि उसे उपचार की जरूरत है या नहीं। जिले में जिला अस्पताल और बहेड़ी क्लीनिक मे वायरल लोड की जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *